बुधवार को हलसी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 पर महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन के सहयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य एवं एनीमिया जैसे गंभीर मुद्दे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. अपराह्न 1 बजे यहां महिलाओं को स्वस्थ संबंधी जानकारी दी गई. एनीमिया से बचने के लिए उन्हें आयरन युक्त आहार लेने की सलाह दी गई.