नापासर कस्बे के उत्तरादा बास में शनिवार को 80 वर्षीय वृद्धा चेना देवी के अंतिम संस्कार के दौरान हालात बिगड़ गए। शव यात्रा को श्मशान भूमि तक पहुंचाने में परिजनों और ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। हनुमान धोरा स्थित श्मशान भूमि जाने वाले रास्ते में घुटनों तक पानी और कीचड़ भर गया, जिसके चलते शव यात्रा बीच रास्ते में रुक गई। मजबूरी में परिजनों और समाज के ल