पानीपत में आज यानी बुधवार को दो बच्चों के पिता की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के बिसोली से आलू लेकर समालखा सब्जी मंडी पहुंचे 38 वर्षीय कैंटर ड्राइवर कर्मवीर की मौत हो गई। शहर मालपुर के रहने वाले कर्मवीर बुधवार सुबह 4 बजे मंडी पहुंचे थे। एक आढ़ती की दुकान पर कैंटर लगाकर मजदूरों से आलू उतरवाने लगे। आधे आलू उतरने के बाद वह सुबह 5 बजे कैंटर की केबिन में सो गए।