कोलूआ गांव में शनिवार रात के समय हो रही बारिश के दौरान रात 8 बजे एक कच्चा घर गिर गया जिससे घर में खाना खा रहे बुजुर्ग दंपति घायल हुए हैं। इस घटना में हीरालाल पुत्र सुजान सिंह अहिरवार उम्र 77 वर्ष एवं उनकी पत्नी कस्तूरी बाई 75 साल घायल हुए हैं। हालांकि घर में बेटा भी मोजूद था परंतु उसे चोट नहीं लगी है।