जनजातीय ज़िला किन्नौर के भावा नगर बाजार से करीबन 40 मीटर आगे की तरफ पहाड़ो मे फंसे चट्टानों मे दरारे आई है। और अब चट्टानों के सड़क की ओर गिरने का खतरा बना हुआ है। ऐसे मे ज़िला प्रशासन ने वाहन चालकों को इस जगह पर एहतियात बरतकर सफर करने का आग्रह किया है।ताकि किसी के जान की हानि न हो।वीडियो रविवार सुबह 9:40 बजे के आसपास की है।