नुआंव के सोनबरसा स्कूल में पढ़ने गई छात्रा जहरीला पदार्थ खा लिया जहां गंभीर रूप से तबियत बिगड़ गई। जो यह घटना गुरुवार की 11 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक नुआव थाना क्षेत्र के पजराव गांव निवासी जितेंद्र यादव की 15 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी बताई जाती है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने कहा कि छात्रा नौवी क्लास में विद्यालय पढ़ने के लिए गई थी।