शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के एक मकान में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक की पहचान अमोला निवासी धर्मेंद्र लोधी (28) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं।