बागेश्वर क्षेत्र पंचायत निधि को सिलेक्शन बांड के माध्यम से किए जाने की सुगबुगाहट पर बीडीसी सदस्य भड़क गए हैं। नाराज सदस्यों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसके विरोध में ब्लॉक मुख्याल में प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्येष्ठ उप प्रमुख मनीष कुमार के नेतृत्व में सदस्य ब्लॉक मुख्यालय वीडीओ को ज्ञापन सौंपा है।