दलैया के प्रेम सिँह का घर इन दिनों बरसात के कारण खतरे की जद में आ गया है। लगातार हो रही बरसात के कारण जमीन खिसकने लगी है। जिसके कारण उनके घर की नींव कमजोर पड़ गई है और किसी भी समय बड़ा नुकसान हो सकता है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते जगह-जगह भूस्खलन और दरारें पड़ गई है।