बुधवार को मनासा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जालिनेर, बामणी, अरनियामाली, अचलपुरा, ढाकनी, खेतपालिया सहित अन्य ग्रामों के किसानों मनासा विधायक कार्यालय पहुंचे और विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को सोयाबीन की फसल में पिला मोजैक कीट के प्रकोप से हुए भारी नुकसान संबंधी सूचना एवं आवेदन दिया और प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे करवाकर उचित मुआवजे की मांग की ।