सांगोद. विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ग्राम ढोटी, देवली, बपावर, लबानिया, जेठानी, दोराणी, ढाणी, लठूरा, भूलाहेडी, गेहूंखेड़ी, बरखेड़ी, भूलाहेड़ा में आयोजित ग्रामीण चौपाल में गुरुवार को दोपहर 12बजे भाग लिया। नागर ने जनसंवाद कर ग्रामीणों से मुलाकात की। लोगों से समस्याएं जानकर मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।