गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे पटना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन के अति पिछड़ा समाज संकल्प पत्र पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 70–80 वर्षों में इस समाज की कभी सुध नहीं ली, अब जब इलेक्शन नजदीक आया तो राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इसका जिक्र कर रहे हैं। बिहार की जनता सब समझ चुकी है उनकी झूठी चाल में फंसने वाली नहीं है।