नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले सहित पालकी गांव का माहौल आज देशभक्ति और गर्व से सराबोर हो गया। भारतीय सेना में 24 साल सेवा कर चुके हवलदार सुखदेव दुग्गा जब सेवानिवृत्ति के बाद अपने गांव लौटे, तो नागर वासियों और ग्रामीणों ने उनका नायक की तरह भव्य स्वागत किया। पुष्पवर्षा, आरती और जयघोष से गूंजे माहौल में सुखदेव दुग्गा का स्वागत अभिनंदन हुआ।