बैतूल शुक्रवार को शाम तकरीबन 6 से 7 बजे के दौरान बैतूल बाजार थाना इलाके के भवानी मोहल्ले से एक व्यक्ति का शव जिला अस्पताल पीएम के लिए लाया गया है।मृतक का नाम केशव बताया जा रहा है केशव ने क्यों फांसी लगाई है इस बात का कोई खुलासा नहीं हो पाया है शव को अस्पताल में मर्चुरी रूम में रखवाया गया है।