नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भदोही कारपेट उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न संकट को लेकर भदोही संसद डॉ विनोद बिंद के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस वार्ता में CPEC एवं AICMA के पदाधिकारी भी शामिल रहे। संसद विनोद बिंद ने बताया कि चर्चा के दौरान मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही है।