भीलवाड़ा शहर में फेसबुक पोस्ट को लेकर हुए विवाद में जांगिड़ समाज के युवक कमलेश सुथार (जांगिड़) निवासी आजाद नगर की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई।इस हृदयविदारक घटना से सम्पूर्ण समाज आक्रोशित है।गुरुवार शाम 4 बजे भिनाय SDM को जांगिड़ समाज की और से ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें विभिन्न मांग की गई है।