अशोकनगर में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर दिनभर धार्मिक माहोल रहा। दोपहर के बाद से शहर के मंदिरों से विमान निकाले जो शहर के मुख्य चौक चौराहा से होकर निकल गए सभी रात के समय पछाड़ी खेड़ा स्थित तुलसी सरोवर पहुंचे, जहां पर भगवान को जल में बिहार करवाया गया। साथ ही विधि विधान से पूजन की गई तत्पश्चात सामूहिक आरती भी हुई। युवतियों के द्वारा किया मां महा आरती की गई।