भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा अवैध रेत पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते भिंड कलेक्टर के निर्देशन में गोहद एसडीएम राजन बी नाडिया के निर्देश पर वैसली डेम के पुल के पास से अवैध रेत से भरी हुई दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर गोहद थाने में रखवाई ।और पुलिस की सुपुर्द की। माइनिंग विभाग द्वारा उक्त ट्रॉलियों पर कार्रवाई की जाएगी।व