गुरुवार की रात्रि 8बजे शहर तेलपा पुलिस ने काण्ड संख्या 29/25 के फरार चल रहे शराब कारोबारी को चौहरचक गांव से गिरफ्तार किया था। थाना अध्यक्ष हरिकांत कुमार ने कहा कि ALTF के सहयोग से चौहरचक गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया था,जिसमें राहुल कुमार के घर से देशी शराब बरामद हुआ था। जिसमें उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और राहुल कुमार को अभियुक्त