सिमडेगा की रामजड़ी बाजार में हब्बा डब्बा खिलाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को 1:00 बजे दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। कोलेबिरा थाना प्रभारी ने सिमडेगा में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दिलीप सिंह तथा सरबंध नायक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से सामान एवं ₹2600 नगद की राशि बरामद कर जेल भेज दिया गया।