सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर रविवार दोपहर महिला शिक्षकों के हंगामे के वीडियो वायरल हुआ,महिला टीचर्स,बीएसए आफिस में तैनात एक संविदाकर्मी की शिकायत करने गयी थी। महिला शिक्षकों का आरोप है कि महिलाये जब उक्त संविदाकर्मी की शिकायत करने पहुंची तो बीएसए नवीन पाठक ने उनकी शिकायत सुने बगैर उन्हें भगा दिया,कहा कि तुम लोग पढ़ाती-लिखाती नहीं हो नौटंकी करती हो।