बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रुपईडीहा पुलिस के द्वारा अपहरण और बलात्कार के फरार चल रहे आरोपी को दौलतपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया इसकी पहचान तुलसी पुत्र ज्वाला उम्र 20 वर्ष निवासी पहलाद गांव भगवानपुर करिंगा का रहने वाला है रूपईडीहा थाने में धारा 64 (2) M 137 (2) 351(3) 352 BNS के तहत मामला दर्ज था कार्रवाई के बाद न्यायालय के लिए रवाना किया गया है।