जिले में 17 सितम्बर 2025 से महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पोषण माह के दौरान कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन में संचालित पोषण माह के तहत जिले का नवाचार “घर में पकाएगे, घर का खाएंगे” अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मीलेट सहित स्थानीय खाद्य से उपरी आहार व्यंजन की पोषण प्रर्दशनी एवं पोषण वाटिका स्थापित करने व पोषण ही स्वास्थ