उदयपुर जिले के गुपड़ी पंचायत के कुंवारी माइंस में डूबने से मन्देरिया निवासी चार बच्चों की मौत होने के बाद आखिरकार सहमति बन गई। मृतकों के परिजनों को सहायता राशि का चेक सोपने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद सोमवार शाम 5 बजे गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार मन्देरिया गमेती बस्ती निवासी चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी।