पलेरा पुलिस के द्वारा ग्राम पठरिया में जुआ के फड़ पर छापामार कार्रवाई की।जिसमें हार जीत का दाव लगा रहे 6 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया।जिसमें करन रैकवार,मनमोहन राजपूत,नरेंद्र राजपूत,दिनेश रैकवार,नंदकिशोर राजपूत,रामहेत यादव को गिरफ्तार किया। मौके से 52 ताश के पत्ते एवं 1550 रुपए नगद जप्त किये।साथ ही मौके से चार बाइक जप्त की गई। मामला दर्ज किया गया।