सिरसा नाथ मंदिर में चौथी सोमवारी को बोल बम नारों से गूंजायमान रहा अंतिम सोमवारी 6 बजे सुबह से हीं डाक बम कांवरिया का जमावड़ा शुरू हो गया।श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख शांति और खुशहाली की कामना की सैकड़ो डाक बम ने बरारी भागलपुर से जल भरकर बाबा भोले पर जल अर्पित किया।साथ हीं दुर्गम पहाड़ी पर स्थित बाबा देवद्वार नाथ मंदिर में भी भक्तों ने जलाभिषेक किया।