कटंगी थाना क्षेत्र में आज कल चोरी की अनेक घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में शहर के वार्ड क्रमांक 02 में चोरी की घटनाएं सामने आई है। चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल हुए जबकि एक घर में निवास करने वाले लोगों के जागने से चोर मौके से दीवार फांदकर फरार होने में सफल रहा।