सोमवार को करीब 1 बजे ग्राम नानपा सोसायटी में यूरिया खाद वितरण क़ो लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की बैठक आयोजित की गई बैठक में सर्वसम्मति से किसान संगठन की और से प्रस्ताव रखा कि 4 बोरी एक किसान क़ो यूरिया दिया जाये जो किसान चालू खाता धारक को दिया जाये एक एकड़ पर एक बोरी ही दिया जाए इससे अधिक खाद ना दिया जाए ऐसा निर्णय बैठक के दौरान लिया।