चैनपुर प्रखंड के करसों पंचायत का मुखिया सीमा देवी के द्वारा अपने निजी खर्चे से पंचायत के पचलेवा गांव में सड़क निर्माण कराया गया। मुखिया पति शंकर साव ने मंगलवार को शाम 5 बजे बताया कि पंचलेवा के ग्रामीणों के द्वारा मांग किया गया था कि उनके गांव से मुख्य सड़क के बीच एक किलोमीटर लंबी सड़क काफी ख़राब है। लोगों आने जाने में काफी दिक्कत होती है।