शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र में सोमवार को मालगाड़ी से माल उतारते समय एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार, मजदूर ट्रक पर चढ़कर ट्रेन के डिब्बे पर पहुंचा ही था कि ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया। करंट लगते ही मजदूर ट्रेन पर गिर पड़ा और उसके शरीर से धुआं निकलने लगा।