सिंगरौली के धिरौली ब्लॉक को भाजपा सरकार ने अडानी समूह को सौंप दिया है। कुल 159 हेक्टेयर ज़मीन अडानी की सहायक कंपनी स्ट्रैटेटेक मिनरल रिसोर्सेज को दे दी गई है। अडानी की सहायक कंपनी को हमारे आदिवासियों की ज़मीन देने के लिए ये संवैधानिक शर्तें पूरी नहीं की गईं। न ग्रामसभा की सहमति ली गई, न वनाधिकारों की मान्यता दी गई।