डागल गांव में श्वान ने महिला समेत 6 लोगो को काट लिया महिला की आंख और नाक पर काट लिया, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस पहुंची और महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल घाटोल ले जाया गया। परिजनों ने बताया कि अतरी पत्नी भैरीया निवासी डागल का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।