रामलीला समिति गोलदारपट्टी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला का समापन शनिवार देर रात भरत मिलाप व श्रीराम के राज्याभिषेक की लीला के साथ हुआ। मनसकामनानाथ चौक पर बने मंच से आनंद रामलीला मंडली अजमेरिपुर के कलाकारों ने भरत मिलाप का भावुक मंचन कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।