पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी मंगलवार को मुसाबनी प्रखंड के दौरे पर पहुंचे। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने मुसाबनी प्रखंड के बादिया एवं बगालपाड़ा में मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र,आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा लैंपस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं से बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार, स्वास्थ्य परीक्षण,आदि की रिपोर्ट तलब की।