बारिश सहित अन्य कई कारणों से सोयाबीन की फसल कई क्षेत्रों में खराब हुई, जिसमें पौधा तो हर है लेकिन फलिया में दाना नहीं है। किसानो की चिंता बढ़ गई है, लंबे समय से किस सोयाबीन की फसल होकर उसकी देखरेख कर रहे थे जिसमें बड़ी लागत भी आई थी। मामला है घटिया तहसील के ग्राम बनडा व बम्बोरी का , जँहा किसने की 50% से ज्यादा फसल खराब हो चुकी।