बिहटा के केल्हनपुरा गांव स्थित बालू भंडारण की सूचना परीक्षा पर मेरी के दौरान जिला खनन विभाग की टीम और पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। मामला गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात 2:55 के करीब की है। खनन विभाग के द्वारा थाने में शिकायत की गई है। वही मामले की पुष्टि डीएसपी दानापुर टू अमरेंद्र कुमार झा ने की है।