पुलिस का मानना है कि दहेज डिमांड का हवाला देकर जो शिकायतें आई, उनमें से 70 फीसदी शिकायत में मामला ही दूसरा निकला। आपसी कहासुनी, छोटी–छोटी बातों को बड़ा बनाने भी कारण सामने आया। करीब 30 फीसदी शिकायत ही ठीक पाई गई। उनमें भी प्रयास रहा कि आपसी समझौते से बात बन जाए तो घर टूटने से बच जाए।