गरोठ क्षेत्र के फुलखेड़ा गांव से रविवार को पहली बार 25 किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई। भैशाशारी माताजी मंदिर से शुरू हुई यात्रा में करीब 800 श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा रूपरा, जोड़मा, बर्डिया, स्तुमरा, ढाबला व अंतरालिया गांवों से होकर दुधाखेड़ी धाम पहुंची। धाम पर मां को चुनरी अर्पित क