प्रखंड के पहरा पंचायत भवन में वृद्धा पेंशन सत्यापन को लेकर मुखिया मुखिया बेबी देवी के नेतृत्व में शिविर लगाया गया।इस दौरान सोमवार के डेढ़ बजे मुखिया बेबी देवी ने बताई कि शिविर में 120 पेंशन लाभुकों का सत्यापन किया गया।और भी लाभुक पहुंचे है।सभी का सत्यापन किया जा रहा है।लाभुकों का आधार कार्ड,बैंक पासबुक, पहचान पत्र समेत की सत्यापन किया जा रहा है।