HRTC के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि एचआरटीसी में करीब ढाई माह का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है और निगम को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है, निगम की आय प्रतिदिन ढाई करोड़ के लगभग थी, जो कि सवा करोड़ तक रह गई थी, बरसात में आई आपदा के चलते सडक़ें बंद व खराब होने के चलते करीब 40 फीसदी बसों का संचालन नहीं हो पा रहा था।