आज विधानसभा के विभिन्न गांव मंदापुर, नरियाली, बघोला,अगोन, बिलोंडा, गीयासनयाबास ,अपनो के बीच सुख-दुख में शामिल हुए।सभी के परिजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। हमेशा अपने क्षेत्रवासियों के साथ खड़ा हु, चाहे परिस्थिति कोई भी हो।