कोल्हुई थाना क्षेत्र के लालपुर स्थित शिव मंदिर पोखरे में मछलियों के मरने से गांव वालों की भीड़ जुट गई।ग्राम लालपुर में स्थित 200 वर्ष पुराने मंदिर के पोखरी में पली रही मछलियां गुरुवार को 5 बजे अचानक मरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह पोखरी गांव के लोगों के लिए आस्था का केंद्र मानी जाती है, जहां की मछलियों को कभी भी नहीं खाया जाता।