मिश्रौलिया थाना के गोनरा गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध काटकर लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह लगभग 11:00 दिए गए तहरीर में विपत पुत्र देवी दीन ने कहा है कि मंगलवार रात लगभग 12:30 बजे अज्ञात चोर उसके घर में सेंध काटकर सोने का सामान उठा ले गए। थाने पर तहरीर दे दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।