जावरा क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर,वही आज गुरुवार दिनांक 4 सितंबर को रात भर बारिश होती रही ग्राम ढोढर स्थित पिंगला नदी आज सुबह 8:00 बजे देखा तो नदी तूफान पर बह रही है।ढोढर स्थित रेलवे पुलिया केनीचे से ग्राम बरखेड़ी पींगराला जड़वासा के ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया। राहगीर नदी का जलस्तर कम होने के इंतजार में किनारे पर खड़े देखे गए।