फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज में इटावा रोड पर नवीन मंडी के समिति के समीप मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। वाकिया उस समय का है जब शख्स सड़क पार कर रहा था। तभी इटावा की तरफ से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया और वह ट्रक के टायरों के बीच फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई।