इस कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने किस्को प्रखंड के अरेया, हिसरी, बगड़ू, बेहतहट और परहेपाट पंचायत के आंगनबाड़ी सेविकाओं, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम, शिक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक, वनाधिकार समिति के सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक सहित JSLPS की दीदी समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में शुक्रवार शाम 4 बजे बताया गया ।