सहजनवा थाना क्षेत्र के इमिलडीहा गांव के पास सोमवार को शव मिलने की सूचना पर पुलिस हलकान रही। पुलिस ने जांच की तो वह कुत्ते का शव निकला। घघसरा-मगहर मार्ग पर इमिलडीहा गांव के पास पन्नी में कुछ बांधकर झाड़ी में फेंका गया था, उससे दुर्गन्ध आ रही थी, जिससे ग्रामीण व राहगीर शव हो ने की आशंका जताने लगे।