कोंच क्षेत्र के ग्राम भेंपता में स्थायी श्मशान घाट नहीं होने से ग्रामीणों को अंतिम संस्कार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी तस्वीरें शनिवार की सुबह 10 बजे उस वक्त सामने आई, जब गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद दाह संस्कार किया जा रहा था, बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकट हो जाती है, गीली जमीन और जलभराव के कारण व्यवस्था खराब हो जाती है।