झारखंड जेनरल कामगार यूनियन की बैठक घाघरा प्रखण्ड के पोड़ी स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में बॉक्साईट खनन कम्पनी हिण्डालको द्वारा किये जा रहे खनन मजदूरों के शोषण पूर्ण रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष सनिया उरांव ने कहा कि हिण्डालको के खिलाफ यूनियन धारावाहिक रूप से संघर्ष करते आ रही है।