इंदौर के चोइथराम मंडी रोड पर सोमवार देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार के अंदर मौजूद दंपती और उनके बेटे ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कार के अगले टायर फट गए थे जिससे कार के बोनट और इंजन में आग लग गई। चोइथराम मंडी रोड पर सोमवार को बालकृष्ण वर्मा निवासी कालिंदी विद्या मंदिर द्वारकापुरी इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां गए थे।